ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए नोएडा को मिला पहला वर्चुअल कोर्ट
नोएडा के पहले वर्चुअल कोर्ट का उद्घाटन शुक्रवार (23 जुलाई) को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मुनेश्वर नाथ भंडारी, जस्टिस एसपी केसरवानी, जस्टिस उमेश कुमार और जस्टिस मनीष माथुर की मौजूदगी में हुआ. ये अदालतें यातायात उल्लंघनों के लिए चालान ऑनलाइन निपटाने में लोगों की मदद करेंगी।
वर्चुअल कोर्ट के उद्घाटन के मौके पर जिला न्यायाधीश अशोक कुमार और डॉ सुरेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौतमबुद्धनगर सहित अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद थे.